Search

चंदवा : हिंडाल्को ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, सैंकड़ों लोगों ने कराई जांच

Chandwa : प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत हिंडाल्को की चकला कोल ब्लॉक ने पंचायत सचिवालय सभागार में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया. कैंप का उद्घाटन हिंडाल्को के भीपी बसंत कुमार ने किया. कैंप में विभिन्न रोग के विशेषज्ञ डाॅक्टर मौजूद थे. कैंप में पहुंचकर सैकड़ो ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया. स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को दवा भी दी गई. मौके पर कंपनी के एचआर हेड प्रकाश कुमार, सीएसआर के अशफाक खान, ऑर्थोपेडिक डाॅ. राहुल, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅ. सुबोध कुमार, गायनाे स्पेशलिस्ट डाॅ. कुसुम, जेनरल फिजिशियन डाॅ. सौरभ कुमार आदि ने मरीजों की जांच की और जरूरी परामर्श दिया. सभी डॉक्टर रांची से कैंप में पहुंचे थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/4-47.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-australian-experts-said-that-it-is-possible-to-solve-the-worlds-problems-through-the-language-of-space/">धनबाद

: आस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों ने कहा, अंतरिक्ष की भाषा से दुनिया की समस्याओं का निदान संभव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp