Search

चंदवा : निदेशक के निर्देश का पालन नहीं कर रही बीमा कंपनियां

प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि भुगतान मामले में निर्धारित तिथि 10 सितंबर तक फसल बीमा कंपनियों ने किसानों से आवश्यक कागजात नहीं लिए Chandwa : प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि भुगतान करने के निदेशक सूरज कुमार (भाप्रसे) के निर्देश का बीमा कंपनी पालन नहीं कर रही हैं. बीमा कंपनी की लापरवाही से किसानों का वर्ष 2018-2019 की 66.36 करोड़ फसल बीमा की राशि लंबित है. उन्हें भुगतान नहीं हो पा रहा है. यह बातें झारखंड राज्य किसान सभा के लातेहार जिला अध्यक्ष अयूब खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. कहा कि कार्यालय निबंधक, सहयोग समितियां झारखंड के निदेशक ने बीमा कंम्पनियों के नाम जारी किए गए पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वर्ष 2018 एवं 2019 में बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को देय क्षतिपूर्ति राशि 832,06 करोड़ रुपये मात्र में से शेष 66.36 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाय. इसे भी पढ़ें :मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-cited-technical-fault-in-the-helicopter-as-the-reason-for-not-going-to-hazaribagh-expressed-regret-and-congratulated/">मुख्यमंत्री

हेमंत ने हजारीबाग नहीं जाने का कारण हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी बतायी, खेद जताया, युवाओं को बधाई भी दी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/kkkk-1-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

बीमा राशि भुगतान कराने की मांग

बीमा कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराये गए उपरोक्त विवरणी में वैसे किसान जिनका क्षतिपूर्ति राशि लंबित है, उनसे किसान घोषणा पत्र, अद्यतन बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं अन्य आवश्यक कागजात की छाया प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. अयूब खान ने कहा है कि निदेशक के पत्र को फसल बीमा कम्पनियों ने गंभीरता से नहीं लिया. दस सितंबर तक इस मामले में एक भी किसानों से आवश्यक कागजात नहीं मांगे गए. फसल बीमा कंपनियों ने इस मामले पर घोर लापरवाही की है. अयूब खान ने लंबित बीमा राशि का भुगतान करवाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें :गोड्डा">https://lagatar.in/godda-forest-department-laborer-dies-in-suspicious-condition-public-anger-erupts/">गोड्डा

: वन विभाग के मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत, भड़का जनक्रोश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp