Chandwa, Latehar: चंदवा प्रखंड में जल जीवन मिशन भगवान भरोसे चल रहा है. रोज किसी न किसी गांव में इस योजना में बरती गयी अनियमिता की शिकायत मिलती है. प्रखंड के कामता पंचायत के ग्राम करमाही (चटुआग) में फटी हुई टंकी लगाए जाने की शिकायत पर पंचायत समिति सदस्य अयूब खान गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि टावर के ऊपर फटा पीवीसी टंकी लगा दिया गया है. करीब तीन-चार माह से टंकी से पानी टपक रहा. एक तरफ टंकी में पानी चढ़ता है तो दूसरी तरफ पानी टपक कर जमीन में बह रहा है, मिस्त्री आते हैं और फटी टंकी पर टेप चिपका कर चले जाते हैं. तीन-चार माह में अब तक दो बार टेप लगाया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा: जेवर दुकान से डेढ़ करोड़ के गहने लूट मामले में अपराधी गिरफ्तार, जेवरात बरामद
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जल जीवन मिशन : अयूब खान
वहीं पंसस अयूब खान ने कहा है कि जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. टेप चिपका कर यह योजना चल रही है. ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल हर घरों में पहचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना चलायी जा रही है, लेकिन चंदवा प्रखंड में यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, योजना में ठेकेदार ने व्यापक अनियमितता बरती है. कहीं ठीक से बोरिंग नहीं किया गया तो कहीं पुराने चापाकल में ही मोटर लगा दिया. कहीं घटिया टंकी व सोलर लगा दिया गया है. इसका खामियाजा दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को भुगतना पड़ रहा है. अयूब खान ने इस योजना की जांच कराने की मांग उपायुक्त गरिमा सिंह से की है.
इसे भी पढ़ें-बिहारः अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से जानी जाएगी कुशवाहा की पार्टी