Search

चंदवा : CHC में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर झारखंड विकास समिति ने उठाये सवाल

Chandwa  : प्रखंड के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर झारखंड विकास समिति ने सवाल उठाये हैं. झाविस के रवि कुमार डे ने बताया कि प्रखंड के डेढ़ लाख की आबादी वाले सीएचसी परिसर इन दिनों लूट का अड्डा बना हुआ है. सीएचसी परिसर में चल रहे निर्माण कार्य में संवेदक व जेई की मिली भगत से बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता निम्न स्तर की है, जिससे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. समिति के द्वारा इस बात की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी गई लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि संवेदक और जेई, एई के कार्य से क्षुब्ध हो कर समिति आगामी 21 सितंबर को सीएचसी परिसर में भवन निर्माण विभाग का पुतला दहन करेगी. अगर इसके बाद भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो मजबूरन समिति चरणबद्घ आंदोलन चलाने को बाध्य होगी. पुतला दहन कार्यक्रम की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है. गौरतलब हो कि सीएचसी परिसर में इन दिनों बाउंड्री निर्माण, पेबर ब्लॉक लगाने का कार्य चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने संवेदक के कार्य करने के तरीके पर भी नाराजगी जाहिर की है. इसे भी पढ़ें–सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-certificate-given-to-trainees-trained-in-pnb-rseti/">सरायकेला

: पीएनबी आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp