Search

चंदवा : ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण का किया विरोध

इंदिरा चौक के पास बनायी जा रही है सड़क Chandwa (Latehar) :  शहर के अति व्यस्ततम इंदिरा गांधी चौक के पास सड़क की मरम्मत की जा रही है. पीआरए इंडिया कंपनी  द्वारा सड़क का डस्ट हटाये बिना ही डामर मिश्रित छरी बिछायी जा रही है. जिसको देखकर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया.  देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इस बीच स्थानीय संवेदक भी वहां पहुंच गये. उन्होंने घटिया तरीके से सड़क मरम्मत करा रहे इंजीनियर को फटकार लगायी. संवेदक ने एनएचएआई के आला अधिकारियों से भी शिकायत की और गुणवत्तायुक्त कार्य कराने की बात कही. इंजीनियर ने बतया कि कोई मंत्री इस सड़क से गुजरने वाला है, इसलिए पीआरए इंडिया सड़क मरम्मत का कार्य कर रही है. बता दें कि इंदिरा गांधी चौक पर बार-बार सड़क मरम्मत या बनायी जाती है, लेकिन हर बार सड़क टूट जाती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp