Chandwa : धनतेरस को शुभ लक्ष्मी का दिन माना जाता है लोगों की मान्यता है कि इस दिन धातुओं की खरीदारी करने से घर पर लक्ष्मी का आगमन होता है और पूरे वर्ष घर में सुख संपत्ति बनी रहती है, लोग इस दिन खूब खरीदारी करते हैं. शहर में दोपहर बाद से ही ग्रहकों के बाजार पहुंचने से रौनक बढ़ गई. मुख्य सड़क के किनारे मिठाई से लेकर हर प्रकार का दुकान सजा नजर आया. बर्तन, धातु की वस्तुएं, झाड़ू, मिट्टी के सामान के साथ-साथ सजावट के सामानों की खरीददारी करते लोग नजर आये. दुकानदार भी दुकान में ग्राहक को लुभावने ऑफर देकर अपनी दुकानदारी में बढ़ोत्तरी का प्रयास करते हैं. व्यवसायियों ने कहा कि पिछले 2 वर्ष तो महामारी में गुजर गया, इस बार बाजार में रौनक लौटी है. ग्राहक अपनी क्षमता के अनुसार खरीददारी करते नजर आये. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-on-dhanteras-the-sanatan-utsav-committee-applied-tilak-to-the-shopkeepers-in-sakchi-market-tied-defense-threads/">जमशेदपुर
: धनतेरस पर सनातन उत्सव समिति ने साकची बाजार में दुकानदारों को लगाया तिलक, बांधे रक्षा सूत्र [wpse_comments_tempate]
चंदवा : धनतेरस पर ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

Leave a Comment