Search

चंदवा : जमीन मापी नहीं किये जाने से नाराज लोग आंदोलन के मूड में

Chandwa(Latehar): प्रखंड के अलौदिया पंचायत के टुढामू ग्राम प्रधान रतिलाल उरांव ने अंचलाधिकारी चंदवा को एक आवेदन सौंपा है. उन्होंने कहा है कि खाता संख्या 135, प्लॉट 660 के सीमांकन के लिए 26 नवंबर 2020 को एक हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया गया था. मगर आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने आवेदन में कहा है कि जून माह के अंत तक यदि उक्त खाता-प्लॉट पर सीमांकन का कार्य नहीं किया गया तो पहली जुलाई से ग्राम टुढामू के ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी. आंदोलन की सारी जवाबदेही अंचल अधिकारी की होगी. इसपर अंचल अधिकारी चंदवा जयशंकर पाठक ने कहा कि मामला पुराना है, इसके विषय में उन्हें जानकारी नहीं है. दस्तावेज की छायाप्रति उपलब्ध करवायी जाएगी तो देखने के बाद मापी करवा दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-due-to-ni-work-at-andul-station-many-trains-passing-through-tatanagar-will-be-canceled-from-june-29-to-july-6/">Jamshedpur

: अंदुल स्टेशन में एनआई वर्क को लेकर 29 जून से 6 जुलाई तक टाटानगर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp