Search

चंदवा : PLFI उग्रवादियों ने ईंट भठ्ठा व क्रशर में की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक मजदूर घायल

Latehar :  लातेहार में देर रात पीएलएफआई संगठन के सशस्‍त्र उग्रवादियों का उत्पात देखने को मिला है. यहां  चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गढ़वा में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे उग्रवादियों ने एक फिरोज अहमद के ईंट भठ्ठा और क्रशर में ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस गोलीबारी में ईट भट्ठे में मौजूद एक मजदूर घायल हो गया. अलीम अंसारी (लोहरदगा निवासी) के कमर में गोली लगी है. भट्ठा मलिक ने घायल मजदूर को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. उग्रवादियों ने जिस  ईंट भट्ठे में गोलीबारी की है, वह फिरोज अहमद का है. वहीं संतोष कंस्ट्रक्शन के साइट पर भी गोलीबारी की गयी है. पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे 12 उग्रवादी हथियार से लैस ईंट भट्ठा पहुंचे और वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक मजदूर को गोली भी लगी है. इसके बाद उग्रवादी संतोष कंस्ट्रक्शन के क्रेशर पहुंचे और वहां कर्मियों का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद करीब छह से सात राउंड फायरिंग की. उग्रवादियों ने जाने समय पीएलएफआई संगठन के सूर्या कुजूर उर्फ तूफान जी के नाम से पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी भी ली है. पर्चा में बिना बात किये काम करने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गयी है. घटना की सूचना के बाद चंदवा पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची व घटना की जानकारी लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-4-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp