Search

चंदवा : अपराधी राहुल सिंह के घर पर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

Latehar:  कुख्‍यात अपराधी राहुल सिंह के घर की कुर्की जब्ती की गयी है. न्‍यायालय के आदेश के बाद चंदवा थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने कार्रवाई के दौरान घर से बर्तन, फर्नीचर और दरवाजे जब्त किये. साथ ही घर की छप्पर को भी पीट-पीटकर नष्ट कर दिया. पहले दी गयी थी आत्मसमर्पण की चेतावनी इससे पहले न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा कर उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी, लेकिन आरोपी ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया.  इसके बाद न्यायालय के आदेश के तहत चेतर गांव स्थित राहुल के घर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. दरअसल राहुल सिंह पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है और वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसके खिलाफ चंदवा थाना में कांड संख्या 232/23 (दिनांक 29 दिसंबर 2023) दर्ज है. राहुल सिंह को इस मामले में धारा 385, 387, 307, 34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 CLA एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है.
Follow us on WhatsApp