Chandwa : अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट में पूर्व के मैन पावर संघ का कार्यकाल समाप्त होने पर मैन पावर संघ का पुनर्गठन किया गया. नई कमेटी में अध्यक्ष चंद्रदेव उरांव, सचिव साबिर खान, उपाध्यक्ष दिनेश उरांव, कोषाध्यक्ष नीलकंठ ठाकुर, संघ प्रभारी सोहैल अहमद, मीडिया प्रभारी रवि कुमार, सुरेंद्र उरांव, प्रमोद कुमार भगत, अमर उरांव,केश्वर उरांव, जितेंद्र यादव, बुधराम भगत, अमर राम, फिरोज आलम, मुश्ताक अहमद, नौशाद आलम, रामचंद्र भगत, अशोक यादव, पप्पू आलम, मुश्ताक खान, चंदन उरांव, उमेश पासवान, नेजावत अंसारी, प्रेमदास मिंज, संतोष यादव, यशवंत प्रजापति, रतनु गंझू सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं. नयी कमेटी गठन की सूचना गुरूवार को नए कमिटी के प्रतिनिधिमंडल ने एनसीएटी के बीसी साहू को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें:रांचीः पशुपति कुमार पारस ने 219 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र