Search

चंदवा : शिलापट्ट की हुई पूजा, फ्लाईओवर नहीं बनने से लोगों में नाराजगी

शिलान्यास के 27 माह बीत जाने के बाद भी फ्लाई ओवर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग Chandwa : टोरी-चंदवा एनएच पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए पूजा और हवन का आयोजन किया गया. विधि विधान से शिलापट्ट का सताइसा पूजा करवाया गया. पंडित रविकांत दूबे ने मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा करवाया. पंडित रविकांत दुबे ने कहा कि पूजा हवन से फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण में हो रहे बिलंब को दूर किया जा रहा है. इससे बुरी नजर का प्रभाव कम हो जायेगा. इसका शिलान्यास सत्ताइस माह पहले किया गया था लेकिन निर्माण कार्य अबतक शुरू नहीं हुआ है. निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन शिलान्यास 03 जुलाई 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद सुनील सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम के हाथों हुआ था. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-baby-devi-reached-phusro-after-swearing-in-warmly-welcomed-by-jmm-workers/">बेरमो

: शपथ ग्रहण के बाद बेबी देवी पहुंची फुसरो, झामुमो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

ओवरब्रिज बने नहीं तो आंदोलन होगा तेज- अयूब खान

कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने कहा कि ओवर ब्रिज नहीं बनने से लोगों को काफी परेसानियों का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर समय क्रासिंग बंद रहता है. जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पाता. यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन तेज करेंगे. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, अचल सचिव बैजनाथ ठाकुर, कैस खान, संतोष जायसवाल, गोपी गंझू, बीरु साव, मुन्ना गंझू, राजू कुमार साव, रमजान साई चिश्ती, पारस गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद, द्वारीका ठाकुर, राहुल कुमार, खीरु साव, जमुना जायसवाल, मिथलेश साव, विजय जायसवाल, साजीद खान, शंकर साव, धनु साव, रसीद मियां, अनिल राम, जगरनाथ साव समेत बड़ी संख्या सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत की. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-people-falling-prey-to-diseases-due-to-change-in-food-habits-and-lifestyle-dr-arvind/">धनबाद

: खानपान व रहन-सहन में बदलाव से बीमारियों का शिकार हो रहे लोग- डॉ. अरविंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp