Chandwa : चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा-चतरा मुख्य सड़क पर जोबिया गांव के नजदीक बुधवार शाम हुए बाइक दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से तीन युवकों को निजी वाहन और तीन को एंबुलेंस से चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां डॉक्टर तरूणजोश लकड़ा के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.घायलों को गंभीर चोट लगी है.इनकी पहचान बिजन उरांव, कर्मा उरांव दोनों के पिता तेजू उरांव, गरदाग निवासी और बीरबल उरांव पिता दुर्गा उरांव जोबिया चंदवा के रूप में हुई है. लातेहार">https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/latehar/">लातेहार
की खबरों के लिए यहां क्लिक करें जानकारी के अनुसार बिजनउरांव और कर्मा उरांव ने चंदवा से नई अपाचीबाइक खरीदी.बाइक को लेकर बालूमाथकी ओर गए.वापस लौटने के दौरान जोबियाके पास सड़ककिनारे खड़ीमोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में खड़ीमोटरसाइकिल से उतर रहे तीन लोग भी घायल हो गए. इसे भी पढ़ें : 3000">https://lagatar.in/rs-3000-crore-land-compensation-scam-ed-cbi-and-government-seek-time-to-reply-in-hc/">3000
करोड़ भूमि-मुआवजा घोटाला: ED, CBI और सरकार ने HC में जवाब के लिए मांगा समय [wpse_comments_template]
चंदवा : दो बाइक की टक्कर में छह लोग घायल, तीन की स्थिति गंभीर, रिम्स रेफर

Leave a Comment