Search

चंदवा: पुलिया निर्माण में लगी पोकलेन मशीन को अपराधियों ने किया आग के हवाले

Chandwa: चंदवा थाना क्षेत्र के दूधीमाटी गांव स्थित टिको नदी पर पुलिया निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. जिससे मशीन बुरी तरह जल गई है. इस घटना को लेकर चंदवा थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.  उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि तुम्बागड़ा चेतमा, सतबरवा निवासी शमशेर आलम ने संवेदक गोपाल नारायण सिंह  (औरंगाबाद की अस्टभुजा कंपनी) से मशीन को पेटी कंट्रैक्ट में लिया था. इसे भी पढ़ें: अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocate-manoj-jha-murder-high-court-refuses-to-grant-bail-to-accused-officer-alias-langda/">अधिवक्ता

मनोज झा हत्याकांड : आरोपी अफसर उर्फ लंगड़ा को बेल देने से हाईकोर्ट का इनकार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp