पीड़ित ने चंदवा थाना में दर्ज कराया मामला Chandwa : थाना क्षेत्र के कुजरी निवासी क्यूम खान के घर के बाहर खड़ी पिकअप वाहन की चोरी कर ली गई. इस संबंध में क्यूम खान, पिता अजीज खान ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. घटना बीते 22 जून की है. घटना के संबंध में पीड़ित क्यूम खान ने बताया कि 22 जून की रात वह अपने वाहन जेएच 0 1 सीए 6690 को घर के बाहर खड़ी कर सोने चला गया. सुबह जब उठा तो देखा कि गाड़ी वहां से गायब है. आस पड़ोस में खोजबीन के बाद भी गाड़ी का कोई पता नहीं चल पाया. अब पुलिस से ही उम्मीद है कि वह चोरों को पकड़कर मेरे वाहन को ढूढ़ दे. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/crisis-on-the-existence-of-jagannathpur-fair/">जगन्नाथपुर
मेले में वसूली से दुकानदार परेशान, बोले- ऐसा रहा हाल तो अगले साल नहीं लगायेंगे दुकान [wpse_comments_template]
चंदवा : घर के बाहर से पिकअप वैन की चोरी

Leave a Comment