Chandwa : थाना क्षेत्र स्थित अनगारा गांंव में टावर पर हाईटेंशन तार लगाने का काम चल रहा है. ऐसे में बीती रात चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को डराकर तार बंडल ले गये. साइट इंचार्ज वसीम रजा और समीर अंसारी ने बताया कि चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को डराकर हाईटेंशन एल्युमीनियम तार की चोरी कर ली. चोरों ने 16 मीटर के करीब 320 कि.ग्रा. हाईटेंशन एल्युमीनियम तार लेकर उड़ गये. चोरी की सूचना चंदवा थाना में दे दी गयी है. बता दें कि साइट पर काम करने वाले ज्यादातर लोग मालदा बंगाल के हैं.
इसे भी पढ़ें : IIT मद्रास के दो स्कॉलर VBU यूसेट में ले रहे ऑनलाइन क्लास
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...