Chandwa : थाना क्षेत्र के सोंस गांव बरकाकाना- बरवाडीह रेलखंड पर चेटर स्टेशन के पश्चिम में पोल संख्या 198/34- 198/36 के बीच से चंदवा थाना पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी कैसे मौत हुई और वह यहां कैसे आया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी है. शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक बबलु कुमार ने लोगों से अपील की है कि शव के विषय में कोई भी जानकारी होने तो चंदवा पुलिस को सूचित करें. इसे भी पढ़ें : एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-2023-which-team-has-which-player-when-is-the-match-see-the-full-schedule-here/">एशिया
कप 2023 : किस टीम में कौन-कौन खिलाड़ी, कब-कब है मुकाबला, यहां देखें पूरा शिड्यूल [wpse_comments_template]
चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड से अज्ञात शव बरामद

Leave a Comment