चिरो-गरदाग पथ कालीकरण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप
अधिकारी-कर्मचारी और संवेदक की सांठगांठ से की गई सरकारी राशि की बंदरबांट : धनराज
Chandwa : चिरो-गरदाग ग्रामीण सड़क पर किए गए कालीकरण कार्य में भारी अनियमितता की बात सामने आ रही है. 20 दिन पहले बनी सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने पथ कालीकरण में घटिया सामग्री का उपयोग कर राशि की बंदरबाट करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री का उपयोग होगा तो सड़क कितने दिन चलेगी. 20 दिन में ही सड़क की यह स्थिति हो गई. बताते चलें कि दस पंद्रह साल पहले पहली बार इस सड़क का कालीकरण किया गया था. सड़क में गड्ढे हो जाने की वजह से इसे दुबारा बनवाया जा रहा है, जिसमें अनियमितता बरतने की बात सामने आ रही है.
कार्य की गुणवत्ता देख वन समिति अध्यक्ष सह राजद नेता धनराज यादव ने कार्य के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा नमूना है अधिकारी-कर्मचारी और संवेदक के गंठजोड़ का. तीनों की मिलीभगत से सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है. इनका कहना है कि कार्य में घपलेबाजी की खबरें छपने के बाद भी ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, इसलिए इनलोगों का मनोबल बढ़ा रहता है.
सड़क के उखड़ने के संबंध में संवेदक राजकिशोर यादव और संबंधित जेई संतोष उरांव से शुभम संदेश की टीम ने पक्ष लेने का प्रयास किया, मगर संवेदक का फोन बंद मिला और जेई ने फोन रिसीव ही नहीं किया. इस वजह से दोनों में से किसी का पक्ष नहीं मिल सका.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: संपत्ति विवाद में 2 सगे भाइयों को चचेरे भाई ने मारा चाकू, एक की मौत, एक घायल
Leave a Reply