Hazaribagh : हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र स्थित बोंगा में शनिवार को दो सगे भाइयों को उनके चचेरे भाई ने जमीन विवाद में चाकू मार दिया. इस घटना में बड़े भाई अखिलेश मेहता (37 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं छोटा भाई रितेश राज (29 वर्ष) घायल हो गया. छोटे भाई को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि चचेरे भाई संजय कुमार से जमीन संबंधित विवाद था. वह घर पर आकर विवाद शुरू कर दिया. विवाद के दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया. इस संबंध में इचाक थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बोकारो थर्मल : डीवीसी के पेंशनर्स प्लांट गेट पर 4 जुलाई को करेंगे विरोध-प्रर्दशन
Leave a Reply