धनबाद से चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
Dhanbad : फिरोजपुर मंडल में किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. आंशिक समापन-13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 24.12.2021 को सहारनपुर तक जाएगी. आंशिक प्रस्थान- 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 25.12.2021 को सहारनपुर से चलेगी. मद्रास मंडल में मुकुंदरायपुरम- तिरुवलम स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या 299 के निलंबित रहने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है मार्ग में परिवर्तन 13351 धनबाद- अलपूंजा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 23.12.2021 एवं 24.12.2021 भाया गुडुर, रेनीगुंटा, पकाला, काटपाडी होकर चलेगी. 13352 अलपुजा-धनबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.12.2021 एवं 26.12.2021 भाया काटपाडी, पकाला, रेनीगुंटा, गुडुर. [wpse_comments_template]

Leave a Comment