Ranchi : झारखंड के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने दुमका में आयोजित होने वाली जेल कक्षपाल की भर्ती की तारीख बदल दी है. पहले यह भर्ती 12 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है. अब भर्ती की तिथि 16 सितंबर तय की गयी है
जेल कक्षपाल की भर्ती को लेकर बाकी जिलों के लिए निर्धारित तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि झारखंड के चार केंद्रीय कारा के अंतर्गत आनेवाली 23 जेलों के लिए कुल संविदा के आधार पर 256 पदों पर कक्षपाल की बहाली निकाली गयी है.
इसमें धनबाद में 24, चास-बोकारो 18, केंद्रीय कारा दुमका अंर्तगत आनेवाले राजमहल में एक, दुमका में तीन, देवघर में दो, जामताड़ा 10, गोड्डा में दो, साहिबगंज और पाकुड़ में एक-एक पद पर बहाली होगी. 20 हजार का मानदेय, प्रतिवर्ष आठ प्रतिशत की वृद्धि जारी अधिसूचना के आधार पर कक्षपाल के लिए 20 हजार रुपए का मानदेय तय किया गया है.
प्रत्येक वर्ष की सेवा अवधि के बाद आठ प्रतिशत की वृद्धि
प्रत्येक वर्ष की सेवा अवधि के बाद आठ प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. इसके लिए उम्र सीमा 55 वर्ष तय की गयी है. इस बार महिला सैनिकों को भी नियुक्ति में आरक्षण दिया गया है. गौरतलब है कि कारा में पूर्व सैनिकों के लिए नियुक्तियां निकाली जाती हैं, हालांकि कई बार नियुक्ति के विपरीत पर्याप्त सैनिक उपलब्ध नहीं हो पाते.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment