Ranchi : सरहुल शोभायात्रा को लेकर शहर में आज (1 अप्रैल) को ट्रैफिक रूट में बदलाव किये गये हैं. शहर में सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. जबकि कई प्रमुख मार्गों पर दोपहर 1 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है.
जानें कहां-कहां वाहनों के प्रवेश रहेंगे वर्जित :
- - सिरमटोली सरना स्थल और मेन रोड में दोपहर 1 बजे से सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
- एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्गों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन केवल जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे.
- जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक जाने वाले मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- अपर बाजार से शहीद चौक और चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक, विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड, चर्च रोड से मेन रोड और वूल हाउस से मेन रोड की ओर जाने वाले रास्तों पर भी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
- बहु बाजार से मुंडा चौक और सिरमटोली सरना स्थल तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी.
- कांटाटोली से बहुबाजार तक वाहन संचालित होंगे. लेकिन चुटिया थाना मार्ग से वाहनों को डायवर्ट किये जायेंगे.
- पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- अन्य मार्गों पर आवश्यकतानुसार डायवर्जन लागू रहेगा.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें और अनावश्यक भीड़ भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. यातायात नियंत्रण में पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.
Leave a Comment