30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
Ranchi : झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर के नजारे भी बदल गए हैं. मौसम सुहाना हो गया है. 14 मई तक रिमझिम बारिश भी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 14 मई तक आंधी चलने के साथ वज्रपात होने की आशंका भी जताई गई है. इसका प्रभाव राज्य के कई जिलों में देखने को मिलेगा. राज्य में अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है.
नौ से 11 मई तक गर्जन और तेज हवा
मौसम केंद्र के अनुसार 9 से 11 मई तक राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात होने की आशंका है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है. राज्य में 12 मई को कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है.
कई जिलों में होगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार 9 और 10 मई को राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. राज्य में 11 और 12 मई को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसी तरह 13 मई और 14 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर में संजीव लाल के चैंबर से ईडी ने बरामद किया कैश
[wpse_comments_template]