
कोविशिल्ड वैक्सीन लेने के नियम में परिवर्तन, अब 28 दिन में ही ले सकेंगे दूसरी डोज

Ranchi : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा कोविशिल्ड वैक्सीन की सेकंड डोज लेने के नियम में परिवर्तन किया गया है. यह नियम वैसे लोगों के लिए लागू होगा, जिन्हें भारत से बाहर पढ़ाई के लिए जाना है. वैसे लोगों के लिए भी लागू होगा, जिन्हें विदेशों में नौकरी के लिए जाना है. वहीं टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले एथलीट, स्पोर्ट्स पर्सन और विभिन्न खेल से जुड़े स्टाफ अब कोविशिल्ड की सेकेंड डोज पहली डोज के 28 दिन के बाद ले सकते हैं. पहले दूसरी डोज के लिए 84 दिन का इंतजार करना पड़ता था. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/outrage-potter-society-over-death-girl-palamu-demand-action/85574/">पलामू
इसे भी पढ़ें - अमूल">https://lagatar.in/animal-smuggling-was-happening-in-amul-milk-container-17-animals-seized/85588/">अमूल
Leave a Comment