Search

कोविशिल्ड वैक्सीन लेने के नियम में परिवर्तन, अब 28 दिन में ही ले सकेंगे दूसरी डोज

Ranchi : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा कोविशिल्ड वैक्सीन की सेकंड डोज लेने के नियम में परिवर्तन किया गया है. यह नियम वैसे लोगों के लिए लागू होगा, जिन्हें भारत से बाहर पढ़ाई के लिए जाना है. वैसे लोगों के लिए भी लागू होगा, जिन्हें विदेशों में नौकरी के लिए जाना है. वहीं टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले एथलीट, स्पोर्ट्स पर्सन और विभिन्न खेल से जुड़े स्टाफ अब कोविशिल्ड की सेकेंड डोज पहली डोज के 28 दिन के बाद ले सकते हैं. पहले दूसरी डोज के लिए 84 दिन का इंतजार करना पड़ता था.

इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/outrage-potter-society-over-death-girl-palamu-demand-action/85574/">पलामू

में युवती की मौत पर कुम्हार समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

दूसरी डोज के लिए दिखाने होंगे संबंधित कागज

ऐसी श्रेणी के लोगों को टीकाकरण से पूर्व अपना दस्तावेज दिखाना होगा. छात्र जिन्हें विदेशों में एडमिशन लेना है, उन्हें कॉलेज से संबंधित दस्तावेज दिखाने के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. जबकि विदेशों में नौकरी के लिए जाने वाले लोगों को ऑफर लेटर दिखाना पड़ेगा. वहीं टोक्यो में आयोजित ओलंपिक गेम्स के प्रतिभागी को अपने नॉमिनेशन के कागजात दिखाने होंगे.

इसे भी पढ़ें - अमूल">https://lagatar.in/animal-smuggling-was-happening-in-amul-milk-container-17-animals-seized/85588/">अमूल

दूध के कंटेनर में हो रही थी पशुओं की तस्करी, 17 पशु जब्त

जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया निर्देश

इस बाबत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सचिव राजेश भूषण ने राज्य के टीकाकरण के विशेष कार्य पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा को पत्र लिखकर जानकारी दी है. वही इस आदेश के आलोक में सभी जिले के चिकित्सा प्रभारी को सूचना दी गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp