शराब नीति : Money Laundering मामले में मनीष सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये
इन मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे
सरहुल की शोभायात्रा के दौरान, रांची एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरम टोली सरना स्थल तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर ऑफिस चौक रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पुराने नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर ऑफिस चौक की ओर वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. अपर बाजार से शहीद चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. विष्णु सिनेमा रोड से मेन रोड की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. चर्च रोड से मेन रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. राजेंद्र चौक से ओवर ब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसे भी पढ़ें-माहौल">https://lagatar.in/ranchi-police-keep-an-eye-those-who-spoil-environment-107-notices-sent-1205-people/">माहौलखराब करने वालों पर रांची पुलिस की नजर, 1205 लोगों को भेजा गया 107 का नोटिस [wpse_comments_template]