Ranchi: राजधानी रांची में सरहुल पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन हर मुमकिन कोशिश में जुटा है. 24 मार्च को सरहुल के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है. इसे देखते हुए राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. 24 मार्च को राजधानी के सभी प्रमुख एंट्री प्वाइंट जो शहर के मेन रोड, कचहरी चौक व सिरमटोली के आसपास के हैं, वहां कोई भी वाहन लेकर प्रवेश नहीं करेंगे. सभी जगहों पर ड्रॉप गेट लगाया जा रहा है. 24 मार्च दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं 23 मार्च रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे. शहर का वैकल्पिक मार्ग हरमू रोड होगा, जबकि भारी वाहनों के लिए रिंग रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किया है.
इन मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगे
सरहुल की शोभायात्रा के दौरान, रांची एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरम टोली सरना स्थल तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर ऑफिस चौक रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पुराने नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर ऑफिस चौक की ओर वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
अपर बाजार से शहीद चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. विष्णु सिनेमा रोड से मेन रोड की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. चर्च रोड से मेन रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. राजेंद्र चौक से ओवर ब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें-माहौल खराब करने वालों पर रांची पुलिस की नजर, 1205 लोगों को भेजा गया 107 का नोटिस