Ranchi: राज्य में शुक्रवार को मौसम का असल मिला जुला ही रहेगा. मौसम बदलाव से अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. उमस की गर्मी होगी लेकिन यह पिछले 24 घंटों की तुलना में कम होगी. राज्य के अधिकांश शहरों के अधिकतम तापमान 32.0 से 36.0 डिग्री के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया है. राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. राजधानी में दिन में उमस के बाद गरज वाले बादल छा सकते है. अच्छी बारिश के कारण पलामू-कोडरमा के तापमान में भी चार से पांच डिग्री नीचे रहने की संभावना है.
विभिन्न शहरों में बुधवार को संभावित तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
डिग्री डिग्री
रांची 35.0 22.0
बोकारो 33.0 23.0
पलामू 36.0 23.0
दुमका 32.0 23.0
जमशेदपुर 36.0 25.0
देवघर 35.0 24.0
गिरिडीह 33.0 24.0
धनबाद 36.0 24.0
हजारीबाग 34.0 21.0
रामगढ़ 36.0 21.0
कोडरमा 35.0 23.0
इसे भी पढ़ें- नेपाल">https://lagatar.in/26-workers-of-dumka-stranded-in-nepal-to-be-brought-back-soon-rajeshwari-b/67494/">नेपाल
में फंसे दुमका के 26 मजदूरों को जल्द लाया जाएगा वापस : राजेश्वरी बी
Leave a Comment