दर्शकों की टॉप वॉच लिस्ट में रहा इंडियन आइडल 12
alt="उत्तराखंड के पवनदीप राजन बनें इंडियन आइडल 12 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिला 25 लाख और लग्जरी कार" width="600" height="400" /> 33वें हफ्ते में टीवी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 ने भी पहले स्थान पर रहा. टीआरपी की रेस में इन दोनों शोज के बीच बीते हफ्ते जंग देखी गयी. फिनाले के कारण शो दर्शकों की टॉप वॉच लिस्ट में रहा था. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी सीजन का फिनाले 12 घंटे तक दिखाया गया. शो के विनर पवनदीप राजन रहे हैं.
अनुपमां पहले स्थान से पहुंचा दूसरे पर
alt="TRP की रेस में स्टार प्लस के तीन शो टॉप 3 में , अनुपमां ने नंबर 1 पर बनायी जगह" width="715" height="953" /> पिछले हफ्ते रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे का शो अनुपमां पहले स्थान पर था. लेकिन इस बार यह शो पहले स्थान से गिरकर दूसरे स्थान पर आ गया है. वैसे स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमां की कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर है. अनुपमां धोखाधड़ी के मामले में फंस गयी है. उनसे शाह परिवार बहुत नाराज है.
गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी भी घटी
alt="" width="1200" height="810" /> टीआरपी लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में हमेशा दूसरे स्थान पर रहता था. लेकिन इसबार ऐसा नहीं हुआ. अनुपमां की टीआरपी के साथ इस शो की भी टीआरपी नीचे आ गयी है. इस हफ्ते सीरियल को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. बता दें कि सम्राट की वापसी के बाद से खूब हंगामा मचा हुआ है. जहां पाखी और सम्राट का तलाक होने वाला है. वहीं सई और विराट का रिश्ता भी टूटने की कगार पर है.
बार्क लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचा इमली
alt="" width="678" height="381" /> टीवी सीरियल इमली का भी बहुत बुरा हाल है. इस शो की रेटिंग में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इस हफ्ते बार्क टीआरपी रेटिंग लिस्ट में इमली सीरियल चौथे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 11 को इस बार भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिसकी वजह से यह टीवी शो पांचवे नंबर पर है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment