Search

छांगुर बाबा देश विरोधी गतिविधियों में शामिल, दुबई, सऊदी अरब, तुर्की तक नेटवर्क, गिरोह में 3000 से अधिक लोग सक्रिय

Lucknow :  अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खबर है कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र स्थित मधपुर गांव में छांगुर बाबा के घर से ATS ने आपत्तिजनक दस्तावेज और संदिग्ध फाइलें बरामद की हैं. इन दस्तावेजों से उसके राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के प्रमाण मिले हैं.  

 

 

जान लें कि एटीएस की शुरुआती जांच में  सामने आया है कि छांगुर सिर्फ अवैध धर्मांतरण कराने के साथ ही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को संचालित कर रहा था. देशभर में उसका गिरोह फैला हुआ है.

 

 

गिरोह में 3000 से अधिक लोग सक्रिय हैं. गिरोह के लोगों के तार केरल, कर्नाटक, चेन्नई, महाराष्ट्र और नेपाल तक जुड़े होने की बात अब प्रमाणित हो रही है.

 


 
ATS जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर के संपर्क दुबई, सऊदी अरब और तुर्की में हैं. सुरक्षा एजेंसियां को आशंका   है कि उसका संपर्क प्रतिबंधित विदेशी संगठनों से भी हो सकता है. उसके घर से बरामद फाइलों में कुछ  संगठनों के नाम मिले हैं.   
 
 


खबरों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी से दूर रह सके, इसलिए छांगुरने रेहरामाफी और मधपुर गांव से अपना अड्डा संचालित कर रहा था. एटीएस ने अब तक छांगुर गिरोह के आठ लोगों को बलरामपुर से गिरफ्तार किया है.अन्य गुर्गों की तलाश में छापामारी की जा रही है.

 

 

सूत्रों के अनुसार  छांगुर बाबा का सिंडिकेट देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था. उसके तार भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने के प्रमाण ATS को मिल रहे हें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp