Search

चानकु महतो की प्रतिमा सिर्फ मूर्ति नहीं, बल्कि इतिहास की जीवंत स्मृतिः राज्यपाल

Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के भालुकबिंधा ग्राम में स्वतंत्रता सेनानी चानकु महतो की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चानकु महतो न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि अधिकारों की रक्षा के लिए जनचेतना के अग्रदूत भी थे. इसे भी पढ़ें -रांची,">https://lagatar.in/chances-of-storm-and-rain-in-14-districts-including-ranchi-gumla-yellow-alert/">रांची,

गुमला समेत 14 जिलों में आंधी-तूफान व बारिश के आसार, येलो अलर्ट
चानकु महतो के नेतृत्व में हुआ था बड़ा जन आंदोलन
राज्यपाल ने कहा कि चानकु महतो के प्रसिद्ध नारे “आपोन माटी, आपोन दाना, पेट काटी निही देबञ खजाना” को उद्धृत करते हुए उनके नेतृत्व में संताल परगना में हुए आंदोलन को हूल क्रांति से पूर्व की बड़ी जनक्रांति बताया. उन्होंने कहा कि वीर चानकु महतो ने अपने साथियों के साथ मिलकर संगठित आंदोलन प्रारंभ किया और ऐतिहासिक हूल क्रांति में भी सक्रिय रूप से भाग लिया.
विश्वविद्यालयों के छात्रों से आह्वान
राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को संजोने की आवश्यकता पर बल देते हुए विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे इन महापुरुषों के ग्रामों में जाकर शोध करें और उनके योगदान को इतिहास में उचित स्थान दिलाने के लिए प्रयास करें.
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
राज्यपाल ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि इस घटना ने पूरे देश को आक्रोश से भर दिया था. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जो शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है, तो भारत युद्ध के मैदान में दुश्मन को कुचलना भी जानता है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/integrated-indoor-stadium-is-being-built-on-the-lines-of-khunti-in-palamu/">पलामू

में खूंटी की तर्ज पर बन रहा इंटीग्रेटेड इंडोर स्टेडियम
Follow us on WhatsApp