Search

हाउसफुल 5' के इवेंट पर हंगामा, मॉल में मची अफरा-तफरी

Lagatar desk : अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान सहित 'हाउसफुल 5' की स्टारकास्ट अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में पुणे पहुंची. प्रमोशन कार्यक्रम एक मॉल में आयोजित किया गया था, जहां सितारों की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

 

 

 

कलाकारों को देख बेकाबू हुई भीड़, मॉल में मची अफरा-तफरी : जैसे ही अक्षय और उनके साथी मंच पर पहुंचे, भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. मॉल खचाखच भरा हुआ था. 

प्रशंसकों से ने न केवल कार्यक्रम स्थल बल्कि ऊपरी मंजिलें और गलियारे भी भर गए .कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है .जिनमें युवा लड़कियों और महिलाओं को रोते हुए नजर आ रही है.

 

 

अक्षय कुमार ने संभाली स्थिति, भीड़ से की शांति बनाए रखने की अपील : भीड़ के बेकाबू होने के तुरंत बाद अक्षय कुमार ने स्थिति को संभालने की कोशिश की. उन्होंने माइक अपने हाथ में लिया और उपस्थित लोगों से संयम बरतने की अपील की, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

 

अक्षय कुमार ने हाथ जोड़कर कहा, कृपया धक्का-मुक्की न करें. यहां महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि शांति बनाए रखें.भीड़ को नियंत्रित करने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और तय समय के भीतर सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया गया.

मंच पर मौजूद अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा और अन्य कलाकारों ने न केवल एक-दूसरे के साथ, बल्कि प्रशंसकों के साथ भी जमकर मस्ती की

 

इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म : हाउसफुल 5' 6 जून 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और दूसरे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp