Lagatar desk : बिग बॉस 19 में बीती रात मीडिया के सवाल-जवाब का गहरा असर घरवालों पर साफ नजर आया. सवालों की बौछार ने कंटेस्टेंट्स को सोचने पर मजबूर कर दिया, जिसके बाद घर का माहौल और भी तीखा और तनावपूर्ण हो गया. अब फिनाले के करीब आने पर हर कंटेस्टेंट कैमरे में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश में जुटा है.
घर में रोस्ट सेशन की तैयारी
मीडिया सेशन के बाद घरवालों के बीच खींचतान बढ़ी है. खासकर तान्या, जो अपनी एक नई इमेज बनाने में लग गई हैं. बिग बॉस ने घर वालों के लिए एक खास ओपन माइक नाइट का आयोजन किया है, जिसमें स्टैंडअप कॉमेडियंस के साथ घरवाले भी एक-दूसरे को मजाकिया अंदाज़ में रोस्ट करेंगे.
Finalists ne kiya ek dusre ko ROAST 😹pic.twitter.com/9k0tDCCLpr
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 3, 2025
प्रणित की नोकझोंक और तान्या का नया रूप
उधर तान्या किचन में गौरव की कैप्टनशिप पर तंज कसती दिखीं. प्रणित उन्हें पीठ पीछे बातें न करने की सलाह देते हैं, जिस पर तान्या जवाब देती हैं -मैंने तो मुंह पर कहा था कि मुझे काम नहीं करना.
तीन बड़े कॉमेडियन्स पहुंचे घर
रोस्ट नाइट को खास बनाने के लिए गुरलीन पन्नू, सुमैरा शेख और कुल्लू घर में पहुंचे. बिग बॉस ने तीनों का स्वागत किया.प्रणित ने मजाक में कहा -आप लोगों को तो पता है, लेकिन इन घरवालों को अभी असली रोस्टिंग का मजा मिलेगा.
तान्या ने की रोस्टिंग की शुरुआत
तान्या सबसे पहले फरहाना, फिर प्रणित, गौरव और अमल को रोस्ट करती हैं.अमल पर तान्या का तंज -दोगला का जो टैग मिला है, उसे दिल से स्वीकारा है.मालती पर कटाक्ष -स्टाइलिश कपड़े पहनती हो, लेकिन मां कसम, डायन के कपड़ों में ज्यादा अच्छी लगती हो.इसके बाद सुमैरा और गुरलीन ने भी घरवालों पर तीर छोड़े.
फरहाना और घरवालों का मजेदार रोस्ट
फरहाना ने प्रणित पर कहा -ये लॉजिकल बंदा था, लेकिन मालती से दोस्ती हुई और लॉजिक वॉकआउट कर गया.गुरलीन ने मालती–फरहाना की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा-बहुत अच्छी जोड़ी है… लेकिन लड़ाई कोई भी करे, घायल तान्या ही होती है.
कुल्लू का फरहाना पर जोरदार तंज
कुल्लू ने फरहाना पर तंज कसते हुए कहा -प्रणित रेडियो पर हिट हुआ था, क्योंकि वहां सिर्फ आवाज सुनाई देती है. फरहाना जी मॉडलिंग में हिट होंगी, क्योंकि उसमें आवाज सुनाई नहीं देती.
यह लाइन सुनकर घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
गौरव और अमल भी बने निशाना
गुरलीन ने गौरव पर कहा -बहुत अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं आप… पार्टिसिपेंट होने की.सुमैरा ने अमल पर कहा -आप बहुत अच्छे प्लेबैक सिंगर बनोगे, क्योंकि पीठ पीछे बहुत अच्छी बातें करते हो गुरलीन, सुमैरा और कुल्लू ने सभी घरवालों को जमकर रोस्ट किया, जिससे घर में माहौल हल्का हुआ, लेकिन कई कंटेस्टेंट्स को यह अंदर से चुभ भी गया. फिनाले से पहले यह एपिसोड हंसी, तंज और खुलासों से भरपूर रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment