Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को रविवार को हाउस अरेस्ट कर दिया गया. RIMS-2 की जमीन को लेकर प्रशासन ने इलाके को घेराबंदी कर रखा है और किसी को भी वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही. इसी बीच JLKM पार्टी के नेता देवेंद्र महतो अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हल चलाकर सरना झंडा गाड़ दिया. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा. प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम की आड़ में समाज और शहर में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती.
अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश होगी तो स्वाभाविक रूप से प्रशासनिक कार्रवाई होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि वोट चोरी कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा को विकास के नाम पर तकलीफ हो रही है. दूसरी बार सरकार बनने के बाद भाजपा नेता हताश हैं और अब विकास को विनाश में बदलने की राजनीति कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment