Search

छपरा : जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत, 12 ने गंवाई आंखों की रोशनी

Chapra : बिहार के छपरा जिले के माकेर थाना क्षेत्र के धनुक टोली गांव में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 12 लोगों की आखों की रौशनी चली गई है. जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को शराब पीने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 13लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिससे पटना के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. पढ़ें - महंगाई">https://lagatar.in/congresss-ruckus-on-inflation-section-144-implemented-in-delhi-rahul-gandhi-will-hold-a-press-conference-in-a-while/">महंगाई

पर कांग्रेस का हल्लाबोल, दिल्ली में धारा 144 लागू, थोड़ी देर में राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-05-august-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।05 AUG।।पंकज का करीबी बच्चू यादव अरेस्ट।।दूसरे दिन अभिषेक से ED ने क्या पूछा।।CAG ने पकड़ी अनियमितता।।रांचीःमेन रोड में मोहर्रम जुलूस नहीं।।पुलवामा में बिहारी मजदूरों पर आतंकी हमला।।चीन की मिसाइलें जापान में गिरीं।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

बुधवार की देर रात सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती 

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. जहां जांच के दौरान पता चला की अलग-अलग जगहों पर शराब पी कर लोग अपने-अपने घर लौटे थे. जिसके बाद रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. इसे भी पढ़ें - वर्तमान">https://lagatar.in/at-present-it-is-necessary-to-hold-the-election-of-the-student-union-lalit-mahato/">वर्तमान

में छात्र संघ का चुनाव होना जरूरी है : ललित महतो

तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है 

वहीं गुरुवार को डीएम और एसपी सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों की जानकारी ली . उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा है और बीमार लोगों को सरकारी खर्च पर अस्पताल लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी चल रही है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-jharkhand-pradesh-mahila-congress-president-and-mahila-congress-in-charge-targeted-the-central-government/">चाईबासा

: झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष और महिला कांग्रेस प्रभारी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

2 अगस्त को शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई थी

गौरतलब है कि बिहार में यह पहले घटना नहीं है जहां जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई हो. कई घटना पहले भी हो चुकी है. इससे पहले 2 अगस्त को छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. तभी जिले से दूसरी घटना सामने आई है. बता दें कि बिहार में संपूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद प्रदेश में शराब की बिक्री हो रही है. लोग नकली शराब बेच रहे है. जिससे पीने से कई लोग बीमार पड़ लगे वहीं कई की जान भी जा चुकी है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-cleaning-of-bhelur-dam-started-hyacinth-being-removed/">बोकारो

: भेलुर बांध की सफाई शुरू, जलकुंभी को निकाली जा रही [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp