Search

छपरा : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत ससुरालवाले फरार, हत्या का केस दर्ज

Chapra : बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतका की पहचान मुकेश मिश्रा की पत्नी मोना देवी (26 वर्षीय) के रूप में हुई है. उसकी संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. घटना के बाद से पति समेत सभी ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. 

 

बेटी के ससुराल पहुंचे तो सिर्फ शव पड़ा मिला

जानकारी के अनुसार, मोना देवी का मायका छपरा नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी रौजा में है. परिजनों के मुताबिक, मंगलवार तड़के ससुराल से फोन कर सूचना दी गई कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. आकर अपनी बेटी का शव ले जाएं. जब मायके पक्ष के लोग रामधनाव पहुंचे, तो घर में शव पड़ा मिला, जबकि सभी ससुरालवाले फरार थे. बेटी का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

 

पहले भी कराया गया दहेज प्रताड़ना का केस

परिजनों ने बताया कि मोना के ससुराल वाले उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसको लेकर थाने में पहले से ही दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया था. बाद में सुलहनामा के तहत भरण-पोषण की जिम्मेदारी लेने के बाद पति और ससुरालवाले मोना देवी को अपने साथ ले गए थे. 

 

पुलिस सभी पहलुओं की कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही बनियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.

 

ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज

इधर मृतका के परिजनों के बयान पर पति और अन्य ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतका के भाई धीरेंद्र मिश्रा ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp