Search

चास में दुकानों को बंद कराने पहुंची पुलिस के साथ दुकानदारों ने की धक्का-मुक्की

Bokaro: चास पुलिस रविवार को कोरोना गाइडलाइन को लेकर बाजार का जायजा लेने मेन रोड पहुंची. कपड़ा दुकान खुला देखते ही बंद कराने लगी. कुछ दुकानदारों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया. पुलिस ने उन दुकानों को बंद कराया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=RjtEl2QB4KA

पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया

चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने कोरोना को देखते हुए साप्ताहिक लॉकडाउन कर रखा है. इसी को लेकर चास थाने से महज कुछ ही दूरी पर दुर्गा पूजा के मौके पर सभी कपड़े की दुकान खोल रखे थे. पुलिस की टीम इन दुकानों को बंद कराने पहुंची थी. पुलिस ने खूबसूरत नामक कपड़े की दुकान को बंद कराया. उस दुकान के सामने राणीसती नामक कपड़े की दुकान में ग्राहक खरीदारी कर रहे थे. इसी को लेकर दुकानदारों ने चास पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए राणीसती को भी बंद कराने की मांग करने लगे. इसे भी पढ़ें- वाराणसी">https://lagatar.in/a-direct-challenge-to-pm-modi-in-varanasi-today-priyanka-gandhis-kisan-nyay-rally/">वाराणसी

में पीएम मोदी को सीधी चुनौती, आज प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है

बताया जाता है कि कुछ ही देर में सभी दुकानदार पुलिस का विरोध करने लगे. दुकानदारों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई. इसी बीच चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले को शांत कराया और दुकान को बंद कराते हुए दुकान मालिकों को थाने लेकर चले गए. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है. पुलिस इस पर मामला दर्ज करेगी. पुलिस के साथ जो दुर्व्यहार किया गया है इस पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- बर्मामाइंस">https://lagatar.in/mobile-snatching-from-delivery-boy-in-burmese-stabbed-at-protest/">बर्मामाइंस

में डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल छिनतई, विरोध पर चाकू से किया वार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp