Chas (Bokaro) : आयुष्मान कार्डधारियों का निजी अस्पताल में इलाज नहीं होने से गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि चास निवासी रामपद महतो दो दिन पूर्व अपनी माता का इलाज कराने चास बाईपास रोड स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल ले गए थे. उनका हाथ टूट गया था. उनके पास आयुष्मान कार्ड था बावजूद अस्पताल प्रबंधन में आयुष्मान योजना से इलाज कराने से इंकार कर दिया. कहा कि इलाज का सरकार पर 27 लाख रुपये बकाया है. सरकार इसका भुगतान नहीं कर रही है. ऐसे में हमलोग इलाज करने से लाचार हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=685941&action=edit">यह
भी पढ़ें: पेटरवार : बच्चे को ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत [wpse_comments_template]
चास : आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज नहीं होने से बढ़ी परेशानी

Leave a Comment