Search

स्वच्छता सर्वेक्षण में खिसकी चास निगम की रैंकिंग

बोकारो : स्वच्छता सर्वेक्षण में चास नगर निगम की रैंकिंग दो नम्बर से खिसककर 180 पर आ गई. पूर्व मेयर भोलू पासवान ने प्रेस वार्ता में कहा कि पूरे देश में चास नगर निगम रैंकिंग में 19 वें नम्बर पर था. जबकि झारखंड में दूसरे नम्बर पर था. जबसे जनप्रतिनिधियों का चुनाव नहीं हुआ है, तबसे अधिकारियों के लापरवाही से रैंकिंग नीचे खिसक गई है . उन्होंने कहा कि पहले 30 लाख रुपए सफाई व्यवस्था पर खर्च किए जाते थे, जो अब लगभग 60 लाख रुपए हो गई है. इसके बाद भी मुहल्ले में कचरे का अंबार लगा है. उन्होंने कहा कि थ्रीआर कंपनी को सफाई का जिम्मा सौंपा गया है. सरकारी अधिकारी निगम के राशि को तेजी से खर्च कर रहे हैं. निगम के अधिकारी राशि का बंदरबांट करने में जुटे हैं, जो जनहित में ठीक नहीं है. अमृत पार्क अब पब्लिक लिमिटेड पार्क बन गया है. जब मैं मेयर था तो पार्क में एंट्री के लिए 10 रुपए निर्धारित किए गए थे, लेकिन अब 50 रुपए वसूले जा रहे हैं. सवैधानिक प्रक्रिया है कि बिना जनप्रतिनिधि के काम नहीं होते, लेकिन यहां सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. खर्च की गई राशि की जांच कराई जाए तो अधिकारियों को जवाब देते नहीं बनेगा. यह भी पढ़ें :  देसी">https://lagatar.in/youth-arrested-with-desi-katta/">देसी

कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp