Search

चतरा : समय पर नहीं पहुंचा 108 एंबुलेंस, 14 वर्षीय बालक ने तोड़ा दम

Chatra: चतरा जिले के जोरी थाना क्षेत्र में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में धनगिरी सलैया गांव निवासी 14 वर्षीय राकेश कुमार की मौत हो गई. इस मौत के पीछे आरोप लग रहा है 108 एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान नहीं बचायी जा सकी.

 

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे राकेश बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया, लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंची. घायल राकेश को लोगों ने किसी तरह टेंपू से जोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया.

 

लेकिन जब दोबारा 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया गया, तो कॉल सेंटर ने जोरी में खड़ी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई. इसके बजाय सदर चतरा से एंबुलेंस भेजी गई, जो न केवल देर से पहुंची बल्कि उसे स्टार्ट करने के लिए धक्का लगाना पड़ा. इलाज में देरी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया. आखिरकार हजारीबाग ले जाते समय राकेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

 

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय एंबुलेंस कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जिला प्रबंधक (ACO) राजकुमार द्वारा कर्मचारियों से घूस मांगी जा रही है. जिनसे घूस नहीं मिलती, उनकी एंबुलेंस जानबूझकर ऑफ-रोड कर दी जाती है.

 

झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह चतरा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि चतरा में एंबुलेंस संचालन में गंभीर अनियमितताएं चल रही हैं. राजकुमार पर घूसखोरी और दबाव डालने के आरोप पहले भी लग चुके हैं. संघ ने इस संबंध में सिविल सर्जन और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp