Chatra : जिले में शनिवार रात रामनवमी जुलूस के दौरान एक युवक की गर्दन पर वार किया गया है. इस हमले में चुड़ीहार मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार घायल हो गया है. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया है.
इधर इस मामले में अविनाश कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अभिमन्यु यादव उर्फ डीएम यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. अविनाश ने कहा है कि रात में वह अव्वल मुहल्ला का जुलूस देखने के लिए गया था. इस दौरान डीएम यादव ने तलवार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया. तलवार लगते ही उसकी गर्दन से खून बहने लगा.