Search

चतरा : 3 हजार घूस लेते ASI को ACB ने पकड़ा, केस डायरी के नाम पर की थी डिमांड

Chatra: केस डायरी में मदद करने के नाम पर घूस लेते ASI को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को तीन हजार रूपया घूस लेते टंडवा थाना के एएसआई केशव कुमार शर्मा को रंगे हाथ थाना परिसर से गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ लेकर हजारीबाग चली गई. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-high-court-hands-over-investigation-of-roopa-tirkey-case-to-cbi/">BIG

BREAKING : हाईकोर्ट ने रूपा तिर्की केस की जांच CBI को सौंपी,मर्डर या सुसाइड इससे उठेगा पर्दा

केस डायरी में मदद करने के नाम पर ले रहे थे घूस

एएसआई ने मिश्रौल निवासी राजेश कुमार नाम के व्यक्ति से मारपीट मामले की केस डायरी में मदद के नाम पांच हजार रुपया घूस मांगा था. जबकि राजेश कुमार घूस देने को तैयार नहीं था, और इसकी शिकायत एसीबी से की थी. एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए एएसआई को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/45-police-officers-of-jharkhand-police-found-eligible-for-acp-and-macp/">झारखंड

पुलिस के 45 पुलिस पदाधिकारी ACP और MACP के लिए पाए गए योग्य
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp