चतरा : इटखोरी के मनरेगा रोजगार सेवक को एसीबी ने पांच हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

Ranchi/Chatra : चतरा के इटखोरी में मनरेगा रोजगार सेवक उमेश राम को एसीबी ने गुरुवार को पांच हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. हजारीबाग एसीबी की टीम ने बिनोद सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. बिनोद सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से मनरेगा योजना के तहत मेढ़बंदी का कार्य पास हुआ था, जिसे उन्होंने पूरा कर लिया था. जब वे डिमांड लगाने के लिए रोजगार सेवक उमेश राम के पास गये, तो उन्होंने सभी मेढ़बंदी योजनाओं का डिमांड लगाने के लिए 26 हजार रूपये घूस की मांग की. इसके बाद बिनोद सिंह ने इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने आरोपी को आवेदक से पांच हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
Leave a Comment