Chatra: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीओ के गोपनीय कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी दस हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी ने एसडीओ सह डीसीएलआर कार्यालय परिसर से कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का डिसीजन पक्ष में कराने के नाम पर 40 हजार रुपया घूस का मांग का किया गया था. जिसके पहली किस्त के बदले 10 हजार रूपया की मांग की थी. जिसके बाद अनिल कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पायी गई. जिसके बाद एसीबी की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ हजारीबाग ले गई. इसे भी पढ़ें - किसानों">https://lagatar.in/punjab-police-takes-big-action-before-farmers-protest-daljinder-singh-arrested-kulwant-singh-placed-under-house-arrest/">किसानों
के प्रदर्शन से पहले पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दलजिंदर सिंह अरेस्ट, कुलवंत सिंह नजरबंद, कई किसान नेता हिरासत में
चतरा : सिमरिया SDO ऑफिस में ACB की छापेमारी, घूस लेते कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

Leave a Comment