Search

चतरा : दादा और पोता की हत्या कर अपराधियों ने सड़क के किनारे फेंका शव, आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

Chatra : जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र  में अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान दादा और पोते के रुप में हुई है. अपराधियों ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है.  लमता गांव के रहने वाले  सुरेश साहू और उनके पोता सोनू कुमार की हत्या कर दी गई है. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.   पढ़ें - अमित">https://lagatar.in/news-of-amit-shahs-security-lapse-andhra-pradesh-mps-pa-arrested-for-roaming-around-in-mumbai/">अमित

शाह की सुरक्षा में चूक की खबर, मुंबई में उनके आस-पास घूम रहा आंध्र प्रदेश के सांसद का PA गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें - 83">https://lagatar.in/crude-oil-came-below-83-petrol-and-diesel-prices-may-be-reduced-by-up-to-rs-3/">83

डॉलर से नीचे आया कच्चा तेल, 3 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल!

आक्रोशितों ने सड़क को किया जाम 

दो लोगों की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बकरा पथ को जाम भी किया है. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ ग्रामीण नारेबाजी कर रहे है. दोनों लोगों की हत्या किस वजह से की गई है अब तक इसका सही वजह सामने नहीं आ पाया है, पुलिस परिजनों से घटना को लेकर जानकारी लेने में जुटी हुई है,वहीं आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें - कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-high-court-verdict-special-court-to-consider-allegations-of-corruption-against-bjp-leader-yeddyurappa/">कर्नाटक

हाई कोर्ट का फैसला : भाजपा नेता येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्‍पेशल कोर्ट विचार करे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp