Search

चतरा: रामनवमी की तैयारी में जुटे अखाड़े, भगवा झंडों से पटा बाजार

Chatra: रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. हर अखाड़ों में तैयारी जोरों पर है. यहां का रामनवमी ऐतिहासिक है. नवमी की शाम में विभिन्न अखाड़ों का जुलूस निकलता है. इसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार शहर में बीस से अधिक अखाड़ों का जुलूस निकलेगा. विभिन्न अखाड़ों द्वारा अलग-अलग थीम तैयार किया जा रहा है. रामनवमी को लेकर शहर महावीरी झंडे से पट गया है. पूरा माहौल भक्तिमय है. रामनवमी को लेकर भगवा झंडे से बाजार पट चुका है. बताया जा रहा है कि रामनवमी को लेकर इस बार बाजार में भगवान राम और अयोध्या की छवि वाले झंडे की काफी मांग है. वहीं सभी अखाड़ो के लोग अपनी झांकी बनाने में जुटे हैं. अखाड़ों में शिव शक्ति क्लब बिंड मुहल्ला, डॉन क्लब पट्रोल पम्प, आर्य वीर दल किशुनपूर, शिव सेना संघ चिरैय्याटांड़, शेरे झारखंड ग्वालटोली, न्यु स्नेही क्लब लाईन मुहल्ला पनवसलवा के अलावा कई अखाड़े शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/waqf-amendment-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2-approved-in-meeting-of-business-advisory-committee/">वक्फ

संशोधन बिल दो अप्रैल को लोकसभा में होगा पेश,बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लगी मुहर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp