Search

चतरा अंकित हत्याकांड : आरोपियों की हुई पहचान, पुराने विवाद में घटना को दिया गया अंजाम

Ranchi/Chatra :  चतरा अंकित हत्याकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी को सफलता मिली है. एएसपी अभियान के नेतृत्व में गठित टीम ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है. इसमें निलेश कुमार, मिलन गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल है. जानकारी के अनुसार, सरस्वती पूजा के समय लड़की को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इधर पुलिस अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुरानी रंजिश में सात-आठ लोगों ने मिलकर एक युवक को  पीटा 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के समीप गुरुवार की रात सात से आठ युवकों ने मिलकर अंकित गुप्ता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जब वह स्कूटी से घर जा रहा था, तब पहले से घात लगाये हमलावरों ने लोहे के रॉड, फाइटर, चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से उसपर हमला किया था. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद शहर में तनाव का माहौल है. हत्याकांड के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये और मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने शहर की दुकानों को भी बंद कराया. इधर सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp