Search

चतरा : बोरे में बंद दो बच्चों का शव तालाब से बरामद, 2 दिनों से थे लापता

Chatra : दो दिनों से लापता दो बच्चों का शव तालाब से बरामद हुआ है. यह मामला जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के ग्वालटोली का है. जहां सोमवार को एक बोरे में बंद दो बच्चों का शव तालाब से मिला है. मृतक बच्चे की पहचान रामू यादव के पुत्र विवेक यादव और ईश्वर यादव के पुत्र सुमित यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं. इसे भी पढ़ें - ब्याज">https://english.lagatar.in/supreme-court-waives-interest-on-interest-public-banks-will-lose-2-thousand-crores/45551/">ब्याज

पर ब्याज को सुप्रीम कोर्ट ने किया माफ, सरकारी बैंकों को होगा 2 हजार करोड़ का नुकसान

 दो दिनों से लापता था दोनों बच्चा

टंडवा थाना क्षेत्र के ग्वालटोली के रहने वाले रामू यादव के पुत्र विवेक यादव और ईश्वर यादव के पुत्र सुमित यादव बीते तीन अप्रैल से लापता था. परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों बच्चे का कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान सोमवार को दोनों बच्चे का शव मोहल्ले के ही पुराने तालाब से मिला है. इसे भी पढ़ें -Akshay">https://english.lagatar.in/akshay-kumar-was-hospitalized-actor-tweeted-the-information/45539/">Akshay

Kumar को किया गया अस्पताल में भर्ती, एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

एसपी ने लिया संज्ञान

तालाब से दो बच्चों का शव बरामद होने के मामले में एसपी ऋषव झा ने टंडवा एसडीपीओ को निष्पक्ष त्वरित जांच की जिम्मेवारी दी है. घटना के हर संभावित पहलुओं की गहनता से जांच के बाद कठोर कानूनी कार्रवाई का  निर्देश दिया है. https://english.lagatar.in/the-issue-of-employment-modi-said-new-world-order-would-you-like-to-ready-for-uberization/45532/

https://english.lagatar.in/from-these-examples-understand-how-fair-election-commission-is/45544/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp