Chatra : धनगड़ा घाटी के समीप कोयला लदा ट्रक ने पुलिस गाड़ी में टक्कर मार दी. इस हादसे में टंडवा एसडीपीओ शंभूनाथ सिंह व इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह समेत चार जवान घायल हो गए. यह घटना रविवार देर रात हुई है. यह घटना रविवार रात साढे़ दस बजे की बतायी जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राकेश रंजन ने एसडीपीओ और थाना प्रभारी से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें – शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स में 272 अंकों की तेजी, भारती एयरटेल के शेयर लुढ़के
एसडीपीओ और जवानों को मामूली चोट लगी है
इस घटना में एसडीपीओ और जवानों को मामूली चोट लगी है. लेकिन थानेदार गंभीर है और प्राथमिक उपचार के बाद देर रात उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार टंडवा एसडीपीओ व थाना प्रभारी एक आवश्यक कार्य को लेकर सशस्त्र बलों के साथ स्कार्पियो से जिला मुख्यालय गए हुए थे. लौटने के क्रम में सिमरिया-टंडवा मुख्य पथ पर स्थित धनगड़ा घाटी के समीप आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर जा रहा तेज रफ्तार में ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.
इसे भी पढ़ें –हरियाणा : आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, वैट घटाने की मांग को लेकर डीलर एसोसिएशन की हड़ताल