चतरा : CRPF जवान ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, मौत
                                        
                                
                                Chatra :  सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना जिले के वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के केडिमो पोस्ट की है. जहां बुधवार को सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान निहाल सिंह ने अपने सर्विस रायफल खुद को गोली मार ली. निहाल सिंह ने आत्महत्या क्यों की है, इसके पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि आंशका जतायी जा रही है कि पारिवारिक कलेश की वजह से जवान ने आत्महत्या की है. मृतक जवान मूल रूप से राजस्थान के दौसा का रहने वाला था. घटना की सूचना पाकर वशिष्टनगर जोरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गयी है. [wpse_comments_template]
                            
                            
                            
                
                                        
Leave a Comment