Search

चतरा : आपसी विवाद में CRPF जवानों ने एक दूसरे पर की फायरिंग, दोनों की मौत

Ranchi : आपसी विवाद में हुई फायरिंग में दो सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की दोपहर जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र स्थित कोविड-19 आइसोलेशन भवन में हुई है. जहां आपसी विवाद में 190 बटालियन के जवान ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- रिवर">https://lagatar.in/action-takes-only-on-co-si-in-river-view-case-land-mafia-kamlesh-still-out-of-custody/84469/">रिवर

व्यू मामले में सिर्फ CO,SI पर हुई कार्रवाई, भू-माफिया कमलेश अब भी गिरफ्त से बाहर

 आपसी विवाद में चली गोली

जानकारी के अनुसार सिमरिया में कोविड-19 आइसोलेशन भवन में कोविड मरीजों की निगरानी के लिए सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात 2 जवानों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों जवानों ने अपने सर्विस राइफल से एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. जहां गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात थे दोनों जवान

मृतक जवान की पहचान कालू राम गुर्जर और रविंद्र कुमार के रूप में हुई है. राजस्थान के रहने वाले थे दोनों जवान.आपसी विवाद में दोनों ने एक दूसरे पर सरकारी राइफल से की थी फायरिंग. सिमरिया स्थित आईटीआई कॉलेज में स्थापित कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात थे दोनों जवान.

इसे भी पढ़ें-ठकुरानी">https://lagatar.in/grade-scam-in-thakurani-iron-ore-mines-jsmdc-floats-tender-fears-of-20-crore-monkeys/84428/">ठकुरानी

आयरन ओर माइंस में ग्रेड घोटाला, JSMDC ने निकाला टेंडर, 20 करोड़ बंदरबांट की आशंका

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp