Search

चतरा : मंडल कारा में डीसी एसपी ने की छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

Chatra: चतरा मंडल कारा में छापेमारी हुई. रविवार की देर रात डीसी अंजली यादव और एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जेल के अंदर सभी वार्डों में सघन तलाशी ली. छापेमारी अभियान रविवार की रात 10:00 बजे से शुरू होकर रात के 1:00 बजे तक चली. करीब 3 घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों और सेलों से 127 पुड़िया खैनी, 13 चुनौटी, दो माचिस व कील ठोंकने वाला लोहा और गुटका समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. इसे भी पढ़ें -PM">https://lagatar.in/pm-svanidhi-jharkhand-has-not-progressed-even-4-percent-in-four-months/">PM

स्वनिधि: चार महीने में 4% भी आगे नहीं बढ़ा झारखंड, अक्टूबर-जनवरी में सिर्फ 3155 लाभुकों को भुगतान

जांच में जुटी पुलिस

जिला प्रशासन जेल में प्रतिबंधित सामान और वस्तुओं का उपयोग करने वाले कैदियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि जेल में बंद अपराधियों व अन्य बंदियों तक आपत्तिजनक सामान पहुंचा कैसे. इस कार्रवाई से जेल प्रबंधन के साथ-साथ मंडल कारा में बंद बंदियों में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी राकेश रंजन ने कहा है कि जेल में बंद हर छोटे-बड़े अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. इसे भी पढ़ें –मनरेगा">https://lagatar.in/machine-work-was-being-done-in-mnrega-after-the-death-of-two-children-the-secret-was-open-fir-was-registered-against-5-people/">मनरेगा

में मशीन से हो रहा था काम, दो बच्चों की मौत के बाद खुला राज, 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp