Chatra: रिसोल टायर दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. घटना रविवार की रात टंडवा के आम्रपाली के उड़सू मोड़ के पास स्थित गुड्डू रिसोल टायर दुकान में हुई. आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. कोई जन हानि नहीं हुई, लेकिन लगभग बीस लाख के टायर और उपकरण जल कर नष्ट हो गये. सूचना मिलने पर एनटीपीसी के दो दमकल वाहन पहुंचे और घंटों बाद आग पर काबू पाये.
बताया जाता है कि मध्य रात्रि लगभग में टायर दूकान में अचानक आग लग गयी. तब दूकान में लगभग तीन सौ पूराने टायर रखे थे. दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि इधर तेजी से बढ़ते आग को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि सुनील ने एनटीपीसी को फोन की. जिसपर दो दमकल आए. इसके बाद भी आग बुझाने में जुट गए. लगभग तीन घंटे बाद आगू पर काबू पाया जा सका.
बताया गया कि जब आग लगी थी उस वक्त दुकान मालिक समेत वर्कर दूकान में थे, जो समय रहते बाहर निकल गये. मालिक का कहना है कि इस आगजनी में बीस लाख से अधिक का नुक़सान है. आशंका है कि टायर रिसोल के दौरान दूकान के पीछे गर्म पानी से धूंआ निकलता होगा. उसी से आग दूकान के पीछे के हिस्से में लगी होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के ट्वीट पर बीसीसीआई भड़का, रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान कहा था
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3